Search

लातेहार: जेजेएमएपी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलियां भी बरामद

Latehar : जेजेएमएपी उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र स्थित गुलेरियाताड़ गांव के पास पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में बलराम यादव, गुलाब यादव, मंगेश कुमार सिंह, मनीष शर्मा और श्याम देव भगत शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं. इसे भी पढ़ें- कथित">https://lagatar.in/mahesh-singh-of-karampada-a-supporter-of-alleged-labour-leader-man-singh-tiriya-taken-hostage/">कथित

मजदूर नेता मान सिंह तिरिया के समर्थक करमपदा के महेश सिंह को घर से निकाल बनाया बंधक

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पांच उग्रवादी एक बोलेरो से सदर थाना क्षेत्र के गुलेरियाताड़ गांव की ओर जाने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता और मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी शुरू कराई. गुलेरियाताड़ गांव में पुलिस वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी थी. इसी दौरान बोलेरो वहां से गुजरने लगी, पुलिस ने वाहन को रोककर पूछताछ की और सभी को हिरासत में ले लिया. वाहन की जांच के दौरान उसमें दो देसी हथियार और गोलियां बरामद कीं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि वे लोग जेजेएमपी के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp